10 साल के बेटे को दिया पढ़ाई के लिए मोबाइल, बैंक खाते से उड़े लाखों रूपए

By: Ankur Sun, 27 Sept 2020 2:24:38

10 साल के बेटे को दिया पढ़ाई के लिए मोबाइल, बैंक खाते से उड़े लाखों रूपए

वर्तमान में कोरोना के चलते बच्चों की अधिकांश पढ़ाई ऑनलाइन ही हो रही हैं और एक बड़ी आबादी मोबाइल के जरिए ही पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया जहां परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने अपने बेटे को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिया और उनके खाते से लाखों रूपये निकल गए। शुरुआत में यह साइबर क्राइम का मामला लगा लेकिन जब असलियत सामने आई तो सभी हैरान रह गए। अधिकारी का 10 साल का बेटा कक्षा छह में पढ़ता है और उसने मोबाइल से ऑनलाइन गेम खेलकर पेटीएम से भुगतान कर रकम खर्च कर दी।

सिकंदरा निवासी परिवहन अधिकारी ने 22 सितंबर को साइबर सेल में अपने बैंक खाते से 2।50 लाख रुपये निकलने की शिकायत दर्ज कराई थी। यह भी बताया कि जिस खाते से रकम निकली है, वह उस खाते से लेनदेन कम ही करते हैं। एक दिन रकम ट्रांसफर करने के लिए खाते का बैलेंस चेक किया तो ढाई लाख रुपये नहीं थे। उसमें 500 रुपये ही बचे थे।

साइबर क्राइम की आशंका थी। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इस पर साइबर सेल ने जांच की। जांच में पता चला कि खाते से रकम पेटीएम से ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है। मार्च से अगस्त के बीच कई बार में यह भुगतान गेम कंपनियों को किया गया है। जिस पेटीएम से भुगतान किया गया, वह परिवहन अधिकारी के नाम पर ही था। इस पर पुलिस ने अधिकारी से बात की।

उन्होंने बताया कि दस साल का बेटा कक्षा छह में पढ़ता है। वह मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था। इस दौरान गेम में रिवार्ड प्वाइंट, क्वाइन, विशेष हथियार का विकल्प लेने के लिए भुगतान किया था। इस बारे में पता चलने पर अधिकारी ने शिकायत वापस ले ली। उन्होंने बेटे को समझाया।

ऑनलाइन कक्षा के लिए दिया था मोबाइल

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बेटे को मोबाइल गेम खेलने के लिए नहीं दिया था। उसे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दिया था। इस मोबाइल में अधिकारी पेटीएम भी चलता था। पेटीएम से खाता भी जुड़ा था। बेटे ने गेम के लिए भुगतान करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल किया। पेटीएम का वन टाइम पासवर्ड देखने के बाद हटा देता था।

बच्चा गेम खेले तो रखें ध्यान

साइबर सेल एक्सपर्ट के मुताबिक, जिस मोबाइल का इस्तेमाल बच्चे कर रहे हैं, उसमें पेटीएम नहीं रखें। मोबाइल को लॉक करके सुरक्षित रखें। पेटीएम से आनलाइन भुगतान के लिए एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर मांगा जाता है, नंबर को कार्ड से मिटा दें। इस नंबर को अपनी डायरी में सुरक्षित रख लें, जिससे खुद उसका इस्तेमाल कर सकें।

बच्चे गेम खेल रहे हैं तो उनसे पता करें कि वह रुपये देकर गेम डाउनलोड कर रहे हैं या निशुल्क है। इसके साथ ही यह भी पता करते रहें कि वह गेम में अतिरिक्त विकल्प ले रहे हैं तो कैसे आए? ज्यादातर गेम डाउनलोड तो निशुल्क होते हैं, लेकिन उनमें अतिरिक्त विकल्प के लिए भुगतान करना होता है।

ये भी पढ़े :

# अब ड्राइविंग के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल फोन, लेकिन इस शर्त पर

# स्पेन में रेड वाइन की बाढ़, वीडियो वायरल

# उत्तरप्रदेश : पहाड़ी पर ले जाकर नशेबाज पिता ने की अपने बेटों की गला घोंटकर हत्या

# अमेरिकी डॉक्टरों का दावा, ढूंढा कोरोना का इलाज, बचाई जा सकती है 100% मरीजों की जान

# मन की बात में बोले PM मोदी - नए किसान बिल से किसानों को फायदा होगा, जहां अच्छे दाम मिलेंगे वहीं बेच सकेंगे फल-सब्जियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com